सवाल :– जब तक मस्जिद में जुमा की नमाज़ खत्म न हो, औरतें घर में जुहर की नमाज़ नहीं पढ़ सकतीं क्या यह सही मसला है..?
Read more :-
सही जवाब :–
औरतों में ये बात बहुत मशहूर है के जब तक जुमा की नमाज़ मस्जिद में खत्म ना हो जाए औरतें घरों में जुहर की नमाज़ नहीं पढ़ सकती। ये ग़लत मशहूर है। सही मसअला ये है के जुमा के दिन नमाज़े जुमा खत्म होने से पहले औरतें घरों में जुहर की नमाज़ पढ़ सकती हैं। शरअन इसमें कोई हरज नहीं। अलबत्ता बेहतर ये है के जुमा की जमात हो जाने के बाद पढ़ें। (अवाम में मशहूर गलतफहमियों की इस्लाह सफा